40 daughters got scholarship in Aligarh | अलीगढ़ में 40 बेटियों को मिली स्कॉलरशिप: IIMT की ओर से होनहार छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित, 49 कालेज की स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा – Aligarh News

छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया।
बेटियां अपनी शिक्षा के बल पर आज हर क्षेत्र में बेटों से आगे बढ़ रही हैं। इसलिए हर बेटी को मन लगाकर पढ़ना चाहिए, जिससे वह अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करे। यह बात आईआईएमटी कालेज के स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के दौरान एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह ने कही।
.
वह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद थे और छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 40 होनहार छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरित की और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। आईआईएमटी कालेज के चेयरमैन पंकज महलवार की मां शांति महलवार की याद में पिछले तीन साल से यह स्कॉलरशिप योजना संचालित की जा रही है।
अतिथि को भी कालेज के चेयरमैन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
20 हजार छात्राओं ने दी थी परीक्षा
कालेज के प्रिंसिपल शंभू केएन रावत ने बताया कि 2021 से लगातार कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जा रही है। स्कॉलरशिप परीक्षा के जरिए होनहार छात्राओं का चयन किया जाता है और फिर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
इस साल 49 कालेजों की लगभग 20 हजार छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें से 40 का चयन किया गया था। इन 40 छात्राओं के साथ पिछले वर्ष की 40 छात्राओं को भी इस वर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।

सभी बेटियों को प्रोत्साहित किया गया कि वह मन लगाकर पढ़े और आगे बढ़ें।
एमएलसी को स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के बाद कालेज के चेयरमैन पंकज महलवार और प्रिंसिपल शंभू केएन रावत ने मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर कुलदीप गौड़, इंदु सिंह, असीम अग्रवाल, सचिन समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।