Lekhpal arrested in Aligarh for taking bribe of 10 thousand | अलीगढ़ में 10 हजार की घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार: दुर्घटना बीमा में मनचाही रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगे थे 25 हजार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई – Aligarh News

आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अलीगढ़ की गभाना तहसील में कार्यरत एक लेखपाल को मंगलवार को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने किसान से मनचाही रिपोर्ट के नाम पर 25 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद किसान ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन थाने में
.
किसान की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम एक्टिव हो गई और किसान को पहले से दर्ज सीरियल नंबर के नोट दिए थे। जिसके बाद किसान ने लेखपाल की बताई जगह पर जाकर उसे रुपए दिए। रुपए देने के साथ ही एंटी करप्शन के अधिकारियों ने लेखपाल को दबोच लिया। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जवां थाने में दर्ज हुआ है मुकदमा
गभाना तहसील में कार्यरत गीतम सिंह लेखपाल हैं। उनके पास एक किसान किशन वीर की जांच आई थी। लेखपाल को दुर्घटना बीमा की रिपोर्ट लगानी थी। जिसके बाद गीतम सिंह ने किसान से 25 हजार रुपए मांगे थे और कहा था कि उनके फेवर की रिपोर्ट लगा देंगे।
आरोप है कि गीतम सिंह लगातार रुपए देने का दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर किसान ने मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के नासिर हुसैन के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। उन्हें दौरऊ में कटारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं टीम ने जवां थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ट्रेनिंग पीरियड में चल रह है आरोपी लेखपाल
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुआ लेखपाल गीतम सिंह मूल रूप से इगलास के गांव केमावली का रहने वाला है। उसका अभी प्रोबेशन पीरियड चल रहा था और आरोपी अभी प्रशिक्षु ही है। वहीं आरोपी की पत्नी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में उसकी तैनाती प्रयागराज में बताई जा रही है।
एसडीएम गभाना ने बताया कि लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उस पर किसान से रुपए लेने के आरोप हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। जिससे आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा सके।