Two youths took away the truck parked outside the police station | थाने के बाहर खड़े ट्रक को ले गए दो युवक: पुलिस को नहीं दी सूचना, नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे – Banda News

बांदा में थाना परिसर के बाहर सीज खड़े ट्रक को ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, पुलिस को बिना सूचना दिए दो युवक ट्रक लेकर फरार हो गए थे। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
.
पुलिस ने दर्ज किया केस
आपको बता दें की पूरा मामला बांदा जनपद के जसपुरा पुलिस थाने का है। परिसर के बाहर खड़े सीज ट्रक को बिना सूचना दिए ले जाने वाले अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बेलियागढ़ निवासी वाहन चालक शुभम पुत्र ध्रुव चंद्र और इसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के गोपालपु माझावला निवासी वाहन स्वामी शैलेश कुमार शुक्ला पुत्र लक्ष्मीकांत को रामपुर चौड़गरा चौराहे से ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जांच करने में पाया गया कि ट्रक की वाहन संख्या को भ्रमित करने के लिए बदल दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके कूट रचित नंबर प्लेट की धाराएं बढ़ाते हुए सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।