A car hit a woman and she died in Azamgarh | आजमगढ़ में अज्ञात वाहन ने मारी महिला को टक्कर मौत: दवा लेकर वापस लौटते समय हुआ हादसा, मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम – Azamgarh News

आजमगढ़ में सड़क हादसे में महिला की मौत।
आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान सहित चुनहवा मार्ग पर बाजार से दवा लेकर पैदल घर वापस आ रही महिला को
.
मृतक महिला की पहचान रामवती देवी 62 पत्नी रामसमुझ मौर्य के रूप में हुई है। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले में मृतका के परिजनों की तस्वीर पर जीयनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम
वहीं सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक महिला के चार बेटियां और एक बेटा है। महिला के बेटे विशाल मौर्य का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे घटना में शामिल वाहन के बारे में पता चल सके।