उत्तर प्रदेश

A huge amount of medicines were burnt in a college in Sonbhadra | सोनभद्र के कॉलेज में भारी मात्रा में जलाई गई दवाएं: पूर्व प्रबंधक ने लापरवाही-भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, बोले- बच्चों को खिलाने के लिए दी गई थी – Sonbhadra News

सोनभद्र के चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के परिसर में रविवार को दर्जनों पेटी कीड़े मारने और आयरन की दवाएं जली मिली। यह दवाएं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चो में बांटने के लिए दी गई थीं। प्रबंध समिति के चुनाव के दौरान ही यह मामला सामने आने से विद

.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक कमलेश सिंह कुशवाहा ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- बच्चों में बांटने की जगह इन दवाओं को एक्सपायरी होने से पहले ही जला दिया गया। यह दवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को बांटने के लिए दी गई थी। लड़कियों को आयरन की गोलियां बांटने के लिए दी जाती हैं जलने के बावजूद भी एक्सपायरी डेट साफ तौर से दवाओं पर देखी जा सकती है। इसका जवाब विद्यालय प्रबंधन को देना होगा। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया।

जांच में दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा- इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button