उत्तर प्रदेश

Newborn found lying in sugarcane field in Hardoi | हरदोई में गन्ने के खेत में पड़ी मिली नवजात: खेत में काम करने गए किसानों ने देखा, चाइल्ड केयर को सौंपा – Hardoi News

हरदोई में पचदेवरा थाना क्षेत्र में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रजुआपुर गांव के पास शनिवार को गन्ने के खेत पर गए किसानों को एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पचदेवरा थाने के पुलिसकर

.

जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के रजुआपुर गांव निवासी किसान शनिवार को खेत पर काम करने गए थे, तभी उन्हें पारस अवस्थी के गन्ने के खेत से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण गन्ने के खेत के भीतर गए और उन्होंने देखा कि एक नवजात बच्ची पड़ी थी और रो रही थी।

रामवीर ने बच्ची को उठाया

ग्रामीण रामवीर ने बच्ची को उठाया और सुरक्षित स्थान पर ले गए। जैसे ही ग्रामीणों को बच्ची मिलने की भनक लगी, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पचदेवरा थाना पुलिस को दी गई। पचदेवरा थाने के पुलिसकर्मी मोहित हमराही कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बच्ची को लेकर पूछताछ की।

चाइल्ड केयर को सौंपी जाएगी बच्ची

ग्रामीण रामवीर ने बताया कि पुलिसकर्मी बच्ची को अपने साथ ले गए और कहा कि वह बच्ची को जिले पर चाइल्ड केयर वालों को सौंप देंगे। वहीं बच्ची की मां को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

चाइल्ड हेल्पलाइन केयर प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि बच्ची को मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। कुछ घंटे के बाद ही बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button