CDO inspected two drinking water facilities in Bhadohi | भदोही में सीडीओ ने किया दो पेयजल का निरीक्षण: जल निगम के एक्सईएन को दिए निर्देश, दिसंबर-2024 तक परियोजना को पूरा किया जाए – Bhadohi (Sant Ravidas Nagar) News

भदोही। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी एमएसडीपी के अंतर्गत जल निगम द्वारा कराए जा रहे दो पेयजल परियोजना का आज स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा कार्यदाई संस्था के एक्सईएन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
.
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी विकास खंड भदोही के जद्दुपुर व अर्जुनपुर गांव में पहुंचे। जहां पर एमएसडीपी के अंतर्गत जल निगम द्वारा पेयजल परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने वहां का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीडीओ के परियोजना के निरीक्षण के दौरान वहां पर जल निगम के अधिशासी अभियंता अपने तकनीकी स्टाफ के साथ मौजूद मिलें। सीडीओ ने जल निगम के एक्सईएन को निर्देशित किया गया की अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुए माह दिसंबर 2024 तक पेयजल परियोजना से ग्रामीणों को जल पूर्ति सुनिश्चित करें।

कार्य में न बरती जाए कोई लापरवाही
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कार्य दाई संस्था के अधिशासी अभियंता को यह भी निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाएं। माह दिसंबर 2024 तक हर हाल में परियोजना को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कार्य में किसी तरह की अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।