Married woman committed suicide by hanging herself in Azamgarh | आजमगढ़ में फंदे से लटक कर विवाहिता ने दी जान: 7 माह पहले हुआ था विवाह मामले की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने दी थाने में तहरीर – Azamgarh News

आजमगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत जांच में जुटी पुलिस।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर में 19 विवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। छठ पूजा के त्यौहार के दिन पूजा करके घर पहुंची विवाहित किसी बात से नाराज थी जिसको लेकर यह आत्मघाती कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पह
.
इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
7 माह पहले हुआ था विवाह
आजमगढ़ जिले की रहने वाली चित्रा त्रिपाठी 21 का विवाह की अप्रैल 2024 को रामपुर बिलौली के रहने वाले राजेश तिवारी के साथ हुआ था। चित्रा त्रिपाठी के अभी कोई बच्चे नहीं थे। शुक्रवार को छठ पूजा के त्योहार से लौट के बाद चित्रा ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना की रिपोर्ट के बाद इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।