उत्तर प्रदेश

The hobby of making reels became heavy | रील बनाने का शौक पड़ा भारी: मथुरा में बाइक सवार युवकों ने मारी 3 वर्षीय बच्चे में टक्कर,गुस्साए लोगों ने की युवकों की पिटाई – Mathura News

कॉलोनी में रील बनाने आए युवकों द्वारा बच्चे को टक्कर मार देने से लोग आक्रोशित हो गए

मथुरा के वृंदावन में बाइक सवार दो युवकों को रील बनाने का शौक भारी पड़ गया। यहां की पॉश कॉलोनी में रील बनाते हुए जबरन घुसे युवकों ने घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय बच्चे में टक्कर मार दी। जिसके बाद गुस्साए कॉलोनी वासियों ने दोनों युवकों की पकड़कर जमकर मज

.

राधा फ्लोरेंस कॉलोनी का मामला

वृंदावन के रुक्मणि बिहार क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी राधा फ्लोरेंस में बाइक सवार दो युवक वीडियो बनाते हुए कॉलोनी में घुसने लगे। युवकों की हरकत देख गेट पर तैनात गार्ड ने उनको रोका। लेकिन युवकों ने बाइक रोकने की बजाय और तेज दौड़ा दी। इसके बाद युवक कॉलोनी में बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने लगे।

बच्चे को मारी बाइक से टक्कर

युवक रील बनाने में इस कदर मशगूल हो गए कि उनकी बाइक घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय बच्चे से जा टकराई। 3 वर्षीय बच्चे चिराग से बाइक टकराते ही युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिसके चलते बाइक बच्चे के हाथ के ऊपर से निकल गई। बच्चे के टक्कर मारने से कॉलोनी वासी आक्रोशित हो गए और दोनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया।

राधा फ्लोरेंस में बाइक सवार दो युवक वीडियो बनाते हुए कॉलोनी में घुस गए ,जहां बच्चे को टक्कर मार दी

मज़ामत कर सौंपा पुलिस को

कॉलोनी में रील बनाने आए युवकों द्वारा बच्चे को टक्कर मार देने से लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने दोनों युवकों नदबई राजस्थान निवासी उदय राम और दुलीचंद को बाइक सहित पकड़ लिया। जिसके बाद उन दोनों की जमकर मजामत की और पुलिस को सौंप दिया।

दोनों की जमकर मजामत की और पुलिस को सौंप दिया

दोनों की जमकर मजामत की और पुलिस को सौंप दिया

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सूचना मिलते ही वृंदावन पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने हाइवे पर स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चिराग के पिता योगेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button