An old man died in a road accident in Mainpuri | मैनपुरी में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत: बहन के घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था, अज्ञात वाहन ने रौंदा – Mainpuri News

मैनपुरी के कुसमरा मार्ग पर दिबलपुर के पास सड़क हादसे में 67 वर्षीय वृद्ध राधेश्याम की मौत हो गई। राधेश्याम अपनी बहन के घर जाने के लिए मैनपुरी में बस से उतरे थे और सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे
.
ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राधेश्याम जनपद कन्नौज के थाना सकरावा क्षेत्र के नगला बिहारी के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचकर रो-रोकर बेहाल हो गए।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तेज रफ्तार वाहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।