Elderly woman dies due to shock of theft in Meerut | मेरठ में चोरी के सदमे में बुजुर्ग महिला की मौत: शादी में गया था परिवार, पीछे से घर में घुसे चोर, नकदी सहित करीब 11 लख रुपए के जेवर चोरी – Meerut News

मेरठ में घर में हुई चोरी का सदमा बुजुर्ग महिला सहन नहीं कर सकी। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। चोरों ने सोने, चांदी के जेवर संग घर में रखी नकदी चुरा ली। इसी सदमे में बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। पुलिस शिका
.
वलीमे में गया था पूरा परिवार
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर का है। जहां परिवार के लोग दावत में गए थे। पीछे से बंद मकान का ताला तोड़कर घर में चोर घुस गए। चोरों ने घर में रखे 50 हजार नकद और तकरीबन 10 लाख की ज्वैलरी चुरा ली। घर के लोग वापस लौटे तो चोरी का पता चला। इसी सदमे में परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सुचना दी पुलिस के आने पर घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को चोरी की जानकारी लग गई तभी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बृहस्पतिवार रात को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है…