Mig-29: The plane fell 20 steps away, 4 lives were saved | मिग-29: 20 कदम दूर गिरा विमान, 4 की बची जान: हादसा स्थल के पास काम कर रहे थे युवक, आसमान में सुनी धमाकों की आवाज – Agra News

उस पल को यादकर दिल दहल जाता है। मैं और मेरे 3 साथी उस जगह से 20 सिर्फ कदम दूर काम कर रहे थे, जहां एयरफोर्स का विमान धमाके साथ जलता हुआ आकर गिरा। हम बदहवास होकर भागे। एक पल को तो लगा जैसे हमारी जान अब नहीं बचने वाली। अब तो मर ही जाएंगे। सोमवार शाम 4.2
.
घटना स्थल पर जांच को जाते सेना के अधिकारी।
चंद सेकेंड में ही विमान में धमाके के बाद आग लग गई। बॉबी चाहर ने बताया कि विमान के गिरने से हुए धमाके की आवाज उनके कानों में रातभर गूंजती रही। पायलट करते रहते हैं प्रैक्टिस बॉबी चाहर का कहना है कि धमाकों की अावाज सुनकर उन्हें लगा कि आसमान में कई विमान प्रैक्टिस कर रहे हैं। यहां आए दिन सेना की प्रैक्टिस चलती रहती है। जब विमान गिर गया, तब हमें पता चला। इसके बाद हम गिरते-पड़ते यहां से भागे। इसके बाद विमान में से काफी देर तक ब्लास्ट होते रहे हैं। आसमान में दो फाइटर प्लेन देखे पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान पर आगरा के आसमान में एक नहीं, बल्कि दो मिग-29 विमान आए थे। ग्रामीणों ने दो मिग-29 विमानों के साथ-साथ उड़ने का दावा किया। एक विमान गिरने के बाद दूसरा आगे निकल गया।

अजब संयोग, 19 साल पहले हुए एक और ऐसा ही हादसा सोमवार को कागारौल में जिस जगह फाइटर जेट मिग-29 विमान गिरा, उस जगह से ठीक 19 किमी दूर और 19 साल पहले मलपुरा के जिटौरा गांव में लड़ाकू विमान कैनबरा दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर संजीव बेरी और नेवीगेटर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनुराग शर्मा की मृत्यु हो गई थी। अजब संयोग है कि 19 दिसंबर 2005 को भी तब सोमवार का ही दिन था। ये था मामला बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर 2005 की दोपहर 1.30 बजे आगरा एयरफोर्स स्टेशन के तकनीकी एयरपोर्ट से नियमित अभ्यास के तहत लड़ाकू विमान कैनबरा को लेकर स्क्वाड्रन लीडर संजीव बेरी और नेवीगेटर पलाइट लेफ्टिनेंट अनुराग शर्मा उड़े थे। दोपहर 1.45 बजे मलपुरा के पैरा ड्रॉपिंग जोन के ऊपर से गुजरते हुए उजरई आउट पोस्ट के पास विमान में तेज धमाका हुआ और इसमें आग लग गई। पायलट विमान को जिटौरा गांव के बाहर खेत में ले गए, जहां विमान आग का गोला बनकर गिर गया।