Lucknow -Balrampur Hospital’s oxygen plant is down, only one plant available to support oxygen | बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट ठप: महज एक प्लांट के सहारे मरीजों को ऑक्सीजन की हो रही आपूर्ति, महीनों से बदहाल है व्यवस्था – Lucknow News

बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट एक फिर गड़बड़ी आ गई है। इससे ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई है। इसके बाद पूरे अस्पताल में मरीजों को बचे हुए एक प्लांट के सहारे ही ऑक्सीजन दी जा रही है। पिछले छह माह में कई बार यह प्लांट खराब हो चुका है। इस दौरान प्लांट की
.
बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने प्लांट मरम्मत के लिए कंपनी को पत्र फिर से लिखा है। दावा है कि सरकारी अस्पतालों में उपकरण मरम्मत करने का काम सायरेक्स कंपनी करती है। बलरामपुर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इन प्लांट से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के आईसीयू समेत दूसरे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। इस कंपनी को बीते छह माह में ऑक्सीजन प्लांट में मरम्मत के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक का भुगतान अस्पताल प्रशासन कर चुका है। इसके बाद भी यह प्लांट एक माह भी नहीं चल सका है। हर एक दो माह पर ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आ जाती है।
निदेशक ने मरम्मत के लिए भेजा पत्र
अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्लांट मरम्मत के लिए कंपनी को पत्र भेजा गया है। अभी प्लांट सही नहीं हो सका है। अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। दूसरे प्लांट और जंबो सिलेंडर से आपूर्ति की जा रही है।