उत्तर प्रदेश

Consolidation commissioner held a review meeting in Jaunpur | जौनपुर में चकबंदी आयुक्त ने की समीक्षा बैठक: जताई नाराजगी, माइक्रो प्लान बनाकर लंबित चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराने के दिए निर्देश – Jaunpur News

जौनपुर में सोमवार को चकबंदी आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी आयुक्त ने निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाते हुए लंबित चकबंदी प्रक्रिया का

.

समझौता नहीं होने पर 15 दिन में कराए वाद

चकबंदी आयुक्त ने सभी एसीओ को निर्देशित किया कि जिन मुकदमों में समझौता नहीं हुआ है। उन्हें 15 दिन के भीतर वाद के रूप में पंजीकृत कराए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सभी संबंधित अधिकारी प्रारूप और पोर्टल पर फीडिंग समय से करा दें। उन्होंने एसओसी और सीओ को निर्देशित किया, कि 15 नवंबर तक सभी वाद प्रत्येक दशा में पंजीकृत करा लें। उन्होंने एसीओ स्तर पर मुकदमे की फीडिंग न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

अभिलेखों से छेड़छाड़ करने वालों पर करें कार्रवाई

चकबंदी आयुक्त ने निर्देश दिया कि मानीकला में अभिलेखों से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जौनपुर के सभी हाई कोर्ट के लंबित मुकदमों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि जिन गांवों का धारा 52 लम्बित है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए।

इस दौरान उन्होंने जौनपुर के साथ ही वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, आजमगढ़, गाजीपुर के चकबन्दी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने फसल कटाई के दौरान धारा सात व आठ को पूर्ण करने के निर्देश दिए। चकबंदी के अधीन गांव में चक सम्बन्धी कार्य करने, धारा 10 पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें

वहीं वादों के संदर्भ में जानकारी ली तथा प्राप्त आपत्तियों के सन्दर्भ में कहा कि इनका निस्तारण प्राथमिकता पर रखकर किया जाए। अन्यथा की स्थिति में वाद के रूप में पंजीकृत किया जाए। डीडीसी चकबंदी को निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर मार्च 2025 तक वर्ष 2020 से पहले तक के सभी वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिया।

कि चकबंदी प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को दूर करें। चकबंदी के अंतर्गत गांव में लंबे समय से चल रहे मुकदमों की वजह की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन भी गांव में जो भी कार्य हो रहे हैं। उन्हें उचित प्रारूप में भरा जाए।

जताई नाराजगी, कार्यशैली बदलने के निर्देश

कानूनगो की कमी पर वाराणसी में कानूनगो को संबद्ध कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गांव में समय पर चक न काटे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कार्यशैली को बदलने के निर्देश दिए। काम को लटका कर न रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभिलेखों के मिलान के कारण काम न रोके जाए। समिति का गठन कर, गाटा वार सूची कराए उपलब्ध

इस दौरान आयुक्त चकबंदी द्वारा धारा 7 भू-चित्र का पुनरीक्षण के संदर्भ में बंदोबस्त अधिकारी चंदौली को निर्देशित किया कि समिति का गठन करते हुए गाटावर सूची उपलब्ध कराए। धारा-8 पड़ताल स्तर, धारा-9 विनिमय अनुपात निर्धारण के अंतर्गत अवशेष भरे हुए प्रारूप को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सूचना अद्यतन रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रारूप 4 के अंतर्गत सीओ, एसीओ स्तर से संबंधित मुकदमों के संदर्भ में जानकारी ली। धारा-27, धारा-24 कब्जा परिवर्तन हेतु सत्यापन के लिए लंबित प्रकरण की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जनपद चंदौली में चकबंदी में अच्छा कार्य कराए जाने पर प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, संयुक्त संचालक सचिव मुधसूदन दूबे, सीआरओ मिर्जापुर, आजमगढ़, समस्त एसओसी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button