Attempted to rob a bank for Canadian girlfriend | कनाडा की गर्लफ्रेंड के लिए बैंक में चोरी की कोशिश: बाराबंकी में चोर बोला- इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती, महंगे गिफ्ट देना चाहता था – Banki (Nawabganj) News

बाराबंकी में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में चोरी का प्रयास करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने कनाडा की गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए बैंक में चोरी का प्लान बनाया था। काफी कोशिश के बाद भी उसे बैंक में कुछ नहीं मिला तो वो तोड़फोड़ कर
.
पुलिस ने इस मामले का 3 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। आरोपी का नाम शाहिद है। वो बाराबंकी का ही रहने वाला है। पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के छाया चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है।
दरअसल, दीपावली और भैया दूज को लेकर 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक बैंक में छुट्टी थी। जिसका फायदा चोर उठाना चाहता था। बैंक मैनेजर सोनू दीक्षित के मुताबिक, 5 दिनों की छ्ट्टी के बाद आज सोमवार को जब बैंक खुली तो बाहर का गेट टूटा था। अंदर देखा कि तो किसीने तोड़फोड़ की थी। ये देखते ही मैनेजर ने सूचना पुलिस को सूचना दी।
बैंक में चोरी के मामले का खुलासा करते पुलिस अधिकारी।
घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारियों के साथ मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। अधिकारियों ने बैंक में चोरी के प्रयास की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में 2 सीओ के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया।
70 सीसीटीवी खंगाले तब पकड़ा गया चोर
स्वाट-सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने करीब 70 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए 3 घंटे के अंदर ही नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेगमगंज के रहने वाले शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया।
शाहिद बोला- मेरी 3 गर्लफ्रेंड
पूछताछ में शाहिद खान ने बताया -मेरी तीन गर्लफ्रेण्ड हैं, जिनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली है, जो कनाडा में रहती है। हम दोनों में अफेयर हो गया। जिसको महंगे गिफ्ट देने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए मैंने बैंक में चाेरी करने का प्लान बनाया, क्योंकि दीपावली के चलते बैंक कई दिनों तक बंद रहेगी।
30 तारीख को रेकी की, 31 की रात ग्राइंडर से काटा गेट
इसके लिए 30 अक्तूबर को बैंक के बाहर दुकान पर बैठकर रेकी की। गुरुवार यानी दीपावली की रात को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया। ताले नहीं टूटे तो ग्राइंडर से काटने का प्रयास किया। फिर भी अंदर नहीं जा सका तो पीछे के रास्ते बैंक में प्रवेश कर लिया।
काफी तलाश की लेकिन कैश नहीं मिला। उसके बाद लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन लॉकर टूट नहीं पाया। इसके बाद मैं चुपचाप चला आया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी शाहिद खान को जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम ने करीब 70 सीसीटीवी फुटेज खगाले और 3 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति की तीन गर्लफ्रेंड थीं, जिसमें से एक कनाडा में रहती है। जिसके महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र में छाया चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है।