The inspector and constable beat up the young man who was out with a harvester | हार्वेस्टर लेकर निकले युवक को दरोगा-सिपाही ने पीटा: मोटरसाइकिल और पैसे छीनने का आरोप, कहा- SP से करूंगा शिकायत – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। एक युवक, जो हार्वेस्टर लेकर धान काटने जा रहा था, उसे कुछ दबंग दरोगाओं और उनके सहयोगियों ने बीच सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा।
.
पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी मोटरसाइकिल के साथ-साथ जेब में रखे पैसे भी छीन लिए। घटना के बाद युवक की हालत गंभीर हो गई और उसे कुंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीटते हुए थाने तक ले गए
सूत्रों के मुताबिक, युवक का हार्वेस्टर का नट गिर गया था, जिस कारण वह उसे ठीक करवाने आजाद नगर बाजार जा रहा था। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे बीच रास्ते में रोका और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस की बेरहमी का यह सिलसिला थाने ले जाने के बाद भी जारी रहा, जहां उसने एक दरोगा पर जेब से पैसे निकालने का भी आरोप लगाया है।
SP से शिकायत, CO को जांच का आदेश
इस घटना के बाद आहत युवक पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को शिकायत की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया की तहरीर मिली है सीओ को जांच का आदेश दिया गया है जांच कर विधित कार्यवाही की जायेगी।
पहले भी कई आरोप
हालांकि यह पहली बार नहीं है, इन पुलिसकर्मियों पर पहले भी अवैध वसूली और मारपीट के आरोप लग चुके हैं, लेकिन अब तक किसी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई।