उत्तर प्रदेश
Married woman dies under suspicious circumstances in Bulandshahr. crime | बुलंदशहर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: घर में फंदे से लटका मिला शव, सिकंदराबाद के हृदयपुर गांव का मामला – Bulandshahr News

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान मंजू
.
बताया जा रहा है कि मंजू ने गृह क्लेश के कारण रात को अपने कमरे में जाकर फंदे से लटककर आत्महत्या की। जब परिजन उसकी तलाश में निकले, तब उन्हें उसकी इस स्थिति का पता चला। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।