Married woman consumed poison in Hathras | हाथरस में विवाहिता ने खाया जहर: खुदकुशी की कोशिश रही नाकाम, मोहल्ले के युवक पर लगाया रेप करने का आरोप – Hathras News

हाथरस में एक विवाहिता को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इससे दुखी होकर इस विवाहिता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। बाद में उसके परिजन आ गए और समझा-बुझाकर उसे अपने साथ
.
हाथरस की एक मोहल्ले की रहने वाली एक विवाहित महिला का आरोप है कि उसे दिवाली के दिन उसके ही परिचित एक युवक ने घर पर आकर केक खिला दिया। इससे वह अपनी सुध-बुध खो बैठी। उसके बाद यह युवक उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया और वहां पूरी रात उसके साथ रेप किया।
बदनामी की डर से खाया जहर
विवाहिता का कहना है कि जब उसने इस युवक से छोड़ने की गुहार लगाई तो बड़ी मुश्किल से वह उस छूट पाई। उसके बाद इस युवक ने और उसके परिवार के लोगों ने उसे धमकी दी और मारपीट की। समाज में बदनामी के डर से इस विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसे कुछ लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी जब उसके परिवार के लोगों को हुई तो वह भी वहां आ गए। इलाज के बाद इस युवती की हालत ठीक हुई और यह लोग उसे वहां से घर पर ले गए।
पति बोला युवक के विरुद्ध हो कार्रवाई
इस युवती का कहना है कि जिस युवक ने उसके साथ यह हरकत की है। उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस युवती के पति का कहना है कि जिस युवक ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।