Encounter between police and miscreants in Sambhal | संभल में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: बदायूं का एक बदमाश गिरफ्तार दूसरा फरार, श्मशान घाट मंदिर में की थी चोरी चोरी – Sambhal News

संभल पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए घंटों, रुपये, एक बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ह
.
बीते शुक्रवार रात को जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के करेली की मढैया चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जब बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू की, तब पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जो मौके पर गिर गया, जबकि उसके साथी भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में भर्ती कराया गया। पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एएसपी उत्तरी श्रीश्चंद्र और सीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि बीती 26 अक्टूबर को सीता आश्रम स्थित श्मशान घाट के मंदिरों में लाखों रुपये की चोरी की घटना हुई थी।
गिरफ्तार बदमाश का नाम शौकीन उर्फ शानू है, जो नासिर का पुत्र और वारिसनगर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, मंदिर से चोरी किए गए घंटे, कुल 1275 रुपये और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि कोतवाली चंदौसी को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी की नीयत से घूम रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा शुरू किया, जिसके बाद फायरिंग की घटना घटी। उन्होंने कहा कि घायल बदमाश से पूछताछ में पता चला कि उसके गांव का निवासी शाहरुख भी इस चोरी में शामिल था, जिसकी तलाश की जा रही है।