UP Fake Petrol Diesel Racket Busted (Asli Nakli Ki Pehchan Kaise Kare) | आपकी गाड़ियों की लाइफ कैसे हो रही कम: पंप पहुंचने से पहले टैंकर का GPS निकाल रहे माफिया, ऐसे चेक करें मिलावटी पेट्रोल-डीजल – Uttar Pradesh News

यूपी में मिलावटी पेट्रोल-डीजल के खेल में तेल माफिया से लेकर टैंकर चालक तक शामिल हैं। कंपनी के गोदामों से तेल निकलते ही ये रैकेट एक्टिव हो जाता है। रास्ते में ही टैंकरों से असली तेल निकालकर मिलावट कर दी जाती है। पेट्रोल पंप पर पहुंचने से पहले ही होने
.
उपभोक्ता सही मानकर जिस तेल की कीमत चुकाते हैं, वही उनकी गाड़ियों की लाइफ कम कर रहा है। जानिए कैसे हो रहा है पूरा खेल, आप कैसे दो मिनट में चेक कर सकते हैं कि तेल असली है या मिलावटी।




ग्राफिक: राजकुमार गुप्ता
—————–
ये भी पढ़ें…
20 रुपए लीटर डीजल बेचने वाले 8 गिरफ्तार:मेरठ में लोग बोले- देर रात प्लांट में आते थे टैंकर, फिर शुरू होता था इनका खेल

मेरठ में एक बार फिर तेल चोरी और मिलावटी तेल का बड़ा खेल सामने आया। पुलिस ने परतापुर के गेझा गांव में मिलावटी डीजल बनाने का पूरा प्लांट पकड़ा है। 2 लाख 40 हजार ऑइल स्टॉक कैपेसिटी वाले प्लांट में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकरों से डीजल चोरी किया जा रहा था। ये मिलावटी डीजल एनसीआर तक सप्लाई होता था। केमिकल ट्रेडिंग के लाइसेंस पर मेरठ का मनीष गुप्ता नकली डीजल का कारोबार कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर