उत्तर प्रदेश

Diversion in Bareilly from tomorrow, be careful while going out | बरेली में कल से डायवर्जन, संभालकर निकलें: यातायात व्यवस्था को लेकर प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई, एसपी ट्रैफिक ने कहा- भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित रहेंगे – Bareilly News

दीपावली पर बाजारों की भीड़ को देखते हुए शहर में 4 दिन तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि यह डायवर्सन 29 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक रहेगा। धनतेरस से दीपावली तक दोपहर 2 बजे से रात 1 बजे तक वाहन शहर में प्रत

.

मार्केट क्षेत्रों में ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने बाजारों में जाम से बचने और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन ले जाने से बचें।

यह है डायवर्जन प्लान

  • मुरादाबाद और रामपुर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़े बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, और लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लखनऊ से आने वाले भारी वाहन- इन्हें इंवर्टिस चौराहा से बड़े बाइपास के माध्यम से पीलीभीत, नैनीताल, और रामपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बरेली से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन- इन्हें इंवर्टिस चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा के रास्ते भेजा जाएगा।
  • लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन- ये वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़ और रामगंगा होकर भेजे जाएंगे। इसी तरह, बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहे से होकर फरीदपुर की ओर भेजे जाएंगे।
  • मिनी बाइपास और अन्य प्रमुख प्रवेश मार्गों से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

तीन और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंधित मार्ग

  • श्यामगंज से कोई भी तीन या चार पहिया वाहन शहदाना चौराहा और साहू गोपीनाथ तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।
  • बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट तिराहा से किसी भी तीन पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो या चार पहिया वाहन को सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैंड और नावल्टी की ओर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
  • खलील तिराहा से बड़ा बाजार तक सिर्फ बाइक को जाने की अनुमति होगी। यही व्यवस्था किला क्रॉसिंग और साहू गोपीनाथ से किला क्रॉसिंग के वाहनों के लिए भी लागू रहेगी।
  • सूद धर्मकांटा से कुहाड़ापीर की ओर किसी भी तीन पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो या चार पहिया वाहन का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

बाजारों में आने वाले लोगों के लिए जीआईसी कॉलेज ग्राउंड और विशप इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति से बचा जा सके। 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी। दोपहर 2 बजे से रात एक बजे तक के रूट डायवर्जन में सहयोग देने की अपील की गई है। एक नवंबर को डायवर्जन बढ़ाया जा सकता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button