उत्तर प्रदेश

State-of-the-art indoor sports complex will be a gift for sports lovers | अत्याधुनिक इनडोर स्पोट्‌र्स कॉम्पलेक्स खेल प्रेमियों के लिए होगी सौगात: प्रयागराज में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीडीए तैयार करा रहा है स्पोट्‌र्स कॉम्पलेक्स – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में खेल को पसंद करन वालों को जल्द ही अत्याधुनिक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मिलने जा रह है। शहर के लोक सेवा आयोग चौराहे के पास करीब 26 करोड़ रुपये से तैयार कराए जाने वाले इंडोर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में एक ही छत के नीच जूडो कराटे, ताइक्वांडो

.

पीडीए वीसी ने इंडोर स्पोट्रर्स कॉम्पलेक्स का किया दौर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. अमित पाल शर्मा ने शहर में बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स निरीक्षण किया है। उन्होंने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और रात दिन दोनों शिफ्ट में तेजी से काम करने की निर्देशदिा है। जिससे निर्माणाधीन स्पोर्टस कंपलेक्स के सभी कार्यों में तेजी लायी जा सके। विभाग के मुताबिक प्रयागराज के इस इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए मॉकटेल बार और ओपन कैफेटेरिया भी रहेगा। तीरंदाजी और शूटिंग खेल प्रेमियों को प्रैक्टिस के लिए पहला इंडोर आर्चरी और शूटिंग रेंज मिलने जा रहा है। शहर में बन रहे चार मंजिला इंडोर स्पोर्टस कांप्लेक्स हेल्थ क्लब में ग्राउंड फ्लोर पर 386 वर्ग मीटर और 153 वर्ग मीटर का दो कन्वेंशन हॉल होगा। इसी के साथ चार कमरे और एक किचन, पेंट्री की सुविधा दी जा रही है। विभाग के मुताबिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पहले तल पर मल्टी पर्पस स्पोर्टस एक्टिविटीज होगी। इसमें जूडो, कराटे, ताइक्वांडो कोर्ट होंगे। इन सभी खेलों के कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप होंगे। जूडो कोर्ट 324 वर्ग मीटर और कराटे कोर्ट 144 वर्ग मीटर में बन रहा है। इसी तरह पहले मंजिल पर रेसलिंग, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल का कोर्ट भी होगा। बास्केटबॉल का कोर्ट 28 गुना 25 के आकार में 420 वर्ग मीटर का होगा। बास्केटबॉल कोर्ट की ऊंचाई 7 मीटर की होगी जो की इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन के अनुसार तैयार किया जा रहा है। बॉक्सिंग के लिए लगभग 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में दो रिंग बन रहा है। पहले तल पर खिलाड़ियों के लिए स्टीम बाथ रूम की भी सुविधा दी जा रही है। स्पोर्टस कपलेक्स के सेकेंड फ्लोर पर अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार दो सूकर टेबल और दो बिलियर्ड टेबल के साथ ही शतरंज प्रेमियों के लिए 7 टेबल का एक चेस कोर्ट होगा। विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे मल्टीपरपस इंडोर स्पोर्टस कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल में फेंसिग रेज, आर्चरी और शूटिंग रेंज के साथ ही कबड्डी के इंडोर कोर्ट भी बन रहे हैं। विभाग का कहना है कि प्रयागराज के पहले इस मल्टी परपज इंडोर स्पोर्टस कंपलेक्स में छोटे बच्चों का भी ख्याल रखा गया है, जिसके लिए खास तौर पर किड्स जोन की भी सुविधा दी गई है जो कि तीसरे मंजिल पर होगी। तमाम इंडोर स्पोर्टस के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के प्रैक्टिस के लिए भी इस परिसर चौथे तल पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल स्टेंडर्ड के अनुरूप क्रिकेट पिच बन रहा है जो कि अपने आप में अनोखा होगा। इस कॉमप्लेक्स दो लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी। इंडोर स्पोर्टस के साथ ही कॉम्पलेक्स में फिटनेस जिम और रिफ्रेशमेंट के लिए चौथी मंजिल पर मॉकटेल बार के साथ ओपन कैफेटेरिया खिलाड़ियों की सुविधा को देखते बनाया जायेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button