Constable Suraj Gupta will get DGP appreciation medal in Lucknow | लखनऊ में सिपाही सूरज गुप्ता को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिन्ह: सीपीआर देकर बचाई थी एक व्यक्ति की जान, हजरतगंज मोतीमहल के सामने हुई थी घटना – Lucknow News

लखनऊ के हजरतगंज में मोतीमहल के पास सोमवार सुबह अजय कुमार बाइक स्लीप होने से गिर गए। जिससे उनका सिर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उनके हाथ पैर ऐंठने लगे तभी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर सिपाही सूरज गुप्ता जान बचाई। जिन्हें अब डीजीपी का प्रशं
.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिपाही के सराहनीय काम की तारीफ की। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार के एक्स हैण्डल से जारी किया गया कि आरक्षी सूरज गुप्ता के उस मानवीय एवं सराहनीय काम के लिए पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
ये तस्वीर तब की है, जब सिपाही सूरज घायल को सीपीआर दे रहे थे।
ये था पूरा मामला
लखनऊ में सोमवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से जा रहे अजय कुमार (45) अचानक से स्लिप होकर गिर गए। उनका सिर डिवाइडर से जाकर टकरा गया। कुछ देर में उसी रूट से सीएम का फ्लीट गुजरने वाला था। पुलिस के कई अफसर टीम के साथ सुरक्षा में लगे थे।
घटना देखकर वहां मौजूद सिपाही सूरज गुप्ता दौड़कर उनके पास पहुंचे। हादसे से घबराकर घायल की हार्ट बीट कम हो गई थी। उनकी नब्ज टटोलते ही सिपाही मामला समझ गए और CPR देकर घायल की जान बचाने में जुट गए।
सिपाही सूरज ने बताया कि घायल अजय की सांस रुकने लगी थी। नब्ज तो बिल्कुल भी नहीं चल रही थी। ट्रेनिंग की वजह से मैंने पहले गले से चेक किया तो नब्ज आ नहीं रही थी। मैंने CPR देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे हल्की सांस आने लगी।
जब वे थोड़ा सा हरकत में आए तो उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर ईसीजी कराई गई, उसमें भी हार्ट बीट रुकने की बात सामने आई। सूरज कहते हैं कि किसी की जान बचती है तो हमें अच्छा महसूस होता है।