A young woman was beaten up in Lucknow on suspicion of being a child thief | लखनऊ में बच्चा चोर के शक में युवक की पिटाई: शराब के नशे में बच्चों को रोका, राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा – Lucknow News

लखनऊ के अलीगंज इलाके में दो बच्चों के किडनेपिंग के शक में राहगीरों ने एक युवक की पिटाई कर दी। उसकी पिटाई करने के बाद डायल 112 बुला कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक नशे का आदी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया
.
अलीगंज थानाक्षेत्र में पुरानिया बंधा रोड पर सोमवार शाम करीब 6 बजे एक युवक इलाके के दो बच्चों को जबरदस्ती पकड़ लिया। बच्चे उसे देखकर रोना पीटना शुरू कर दिए। युवक उन्हें खींचने लगा। तभी वहां से गुजर रहे राहगीर रुक गए। बच्चों के रोने पर राहगीरों ने विरोध और बच्चों से वजह पूछी।
बच्चों को खींचकर अपने साथ ले जाने लगा
इस राहगीरों ने युवक से खींचकर ले जाने की वजह पूछी तो वो कुछ बता नहीं पाया। तभी मौके पर बच्चों के परिजन पहुंच गए। बच्चा चोरी के आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दिए। इसके बाद डायल 112 बुलाकर उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले में अलीगंज इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी स्पष्ट कुछ बता नहीं पा रहा है।