उत्तर प्रदेश

Banaras in PM’s speech…communication with the public in familiar style Said for the first time on Ram Mandir – What they say is demonstrated by being hit, questions raised on SP-Congress | पीएम के भाषण में बनारसीपन…चिर-परिचित अंदाज में जनता से संवाद: राममंदिर पर पहली बार बोले- जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं, सपा-कांग्रेस पर उठाए सवाल – Varanasi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को दीपावली पर 3300 करोड़ का गिफ्ट दिया। सिगरा के मंच पर पीएम का बनारसीपन झलका, वहीं चिर-परिचित अंदाज में पीएम ने जनता से संवाद किया। एक लाख युवाओं की राजनीति में भागीदारी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दीं।

.

पीएम ने हमेशा की तरह भोजपुरी में भाषण का आगाज किया तो जनता के अभिवादन और तीसरी जीत पर काशी का आभार जताया। पीएम ने चेतगंज की नक्कटैया मेले और त्योहारों की चर्चा कर लोगों की वाहवाही भी लूटी।

कहा कि आज फिर काशी आवे का मौका मिलल हव, आप सब के बहुत-बहुत बधाई। काशी के बेटा-बेटी के बड़ा खेल की तैयारी बदे अच्छी सुविधा मिल गयल हौ। काशी के लए आज के दिन शुभ हौ।

राजघाट के नए रेल कम रोडब्रिज की परियोजना भी भोजपुरी में बताई। पीएम ने कहा कि ई जौन राजघाट के पुल हौ ना एकरे पास एक ठे नईका भव्य पुल और बने के जात हौ। एकरे नीचे कई ठे ट्रेन चली, और ऊपर छह लेन के हाईवे भी बनी। एकर लाभ बनारस औरी के चंदौली के लोगन के होई

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं। अयोध्या में रोज लाखों लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि अयोध्या ही नहीं हमने कई संकल्प लिए और पूरे किए।

महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण की बात कई साल से लटकी रही थी। यह ऐतिहासिक काम हमारी सरकार ने पूरा किया। तीन तलाक की कुरीति से कितने ही परिवार पीड़ित थे? मुस्लिम बेटियों को मुक्ति और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा भाजपा सरकार ने दिया।

बिना किसी का हक छीने गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण दिया। हमने अपना काम किया। नेक नीयत से नीतियां लागू कीं। ईमानदारी से देश के हर परिवार का जीवन बदलने का प्रयास किया। देश में दो गुने से अधिक एयरपोर्ट बनाना हमारी प्रबल इच्छाशक्ति का परिणाम है।

काशी की अनदेखी पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री ने काशी के अधूरे विकास और अनदेखी पर पिछली सरकारों पर सवाल भी उठाया। पीएम मोदी ने कहा- पहले काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। आज मैं काशीवासियों के सामने एक सवाल उठा रहा हूं। आखिर वो कौन सी मानसिकता है, जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया।

पीएम ने लोगों को 10 साल पहले की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि याद करिए कि जब बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था। जिन लोगों ने यूपी में लंबे समय तक सरकारें चलाईं। जो लोग दिल्ली में दशकों तक सरकार में बैठे रहे। उन्होंने कभी बनारस की परवाह क्यों नहीं की?

क्या सपा कांग्रेस के पास इसका जवाब है- परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी। ऐसे दलों के लिए बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था, ना भविष्य में कभी होगा। इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया। हमारी सरकार सबका साथ और सबके विकास के मंत्र पर चलती है। हमारी सरकार किसी योजना में भेदभाव नहीं करती।

हरियाणा की जीत पर चर्चा से उपचुनाव का संदेश

हरियाणा की जीत से लबरेज पीएम अपनी रौ में दिखे, विपक्षी दल उनके निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि देश लगातार हमें आशीर्वाद दे रहा है, भाजपा की सरकारें कई राज्यों में हैं। अभी हरियाणा में हमने देखा कि कैसे लगातार भाजपा की सरकार बनी? जम्मू-कश्मीर में भाजपा को रिकॉर्ड वोट मिले हैं।

बोले कि काशी का यह मंच एक बार फिर पूरे देश के नए विकास कीर्तिमानों का आरंभ स्थल बना है। पीएम ने यूपी में विकास के लिए सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम का भी नाम लिया। पीएम के भाषण को 9 सीटों पर आगामी उपचुनाव के नजरिए से देखा जा रहा है।

काशी के बदलते स्वरुप को बताया विकास के साथ विरासत

पीएम ने कहा कि एक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थी। 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैं। सड़कें चमचमा रही हैं। काशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा है।

यहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं। देश में भाषाओं का भी विकास किया जा रहा है। पाली भाषा का विकास किया जा रहा है। पीएम के काशी दौरे का फोकस पूरी तरह से लोकल कनेक्ट दिखा और कई बार काशी वासियों को धन्यवाद दिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button