Sexually abused for one year on the pretext of marriage | शादी का झांसा देकर एक साल तक किया यौनशोषण: न्याय की उम्मीद में पीड़िता थाने के चक्कर काटने को मजबूर – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ सालभर तक शारीरिक शोषण किया। न्याय की आस में पीड़िता लगातार थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
.
मामले का संक्षिप्त विवरण यह मामला पढ़ुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 19 वर्षीय पीड़िता ने निघासन थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा पुत्र महेश पर आरोप लगाया है कि वह पिछले एक साल से उसे शादी का झांसा देकर फोन पर बात करता रहा और पीड़िता के घर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
परिवार का हस्तक्षेप जब पीड़िता के परिजनों को इस संबंध की जानकारी हुई, तो उन्होंने युवक के घर जाकर रिश्ते की बात की। लेकिन युवक के परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दी और उन्हें भगा दिया। पीड़िता ने 17 सितंबर को पढ़ुआ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पीड़िता बेहद परेशान और झुब्ध है, और रोज थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है।
पढ़ुआ थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक के परिजनों ने निघासन थाने में भी तहरीर दी है। जांच के बाद उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।