A meeting was held in the RTO office on making videos of the police Employees’ Claim, Police Officers Side They Were Not Aware of the Matter, Also Warned of Work Boycott lucknow | आरटीओ ऑफिस में पुलिस के वीडियो बनाने पर हुई बैठक: कर्मचारियों का दावा पुलिस अधिकरियों ने कहा जानकारी में नहीं था मामला, कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी – Lucknow News

आरटीओ में दरोगा की तरफ से कर्मचारियों को धमकाने और वीडियो बनाने के मामले में कर्मचारी गुस्सा में हैं। कर्मचारियों का कहना है कि मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की गई। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर और एआरटीओ के बीच में बैठक हुई। कर्मचारि
.
कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग
आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों का आराेप है कि जबरन वसूली करने के लिए परिसर में वीडियोग्राफी करने के साथ में धमकाया गया है। इसके चलते सरकारी काम में बाधा पड़ी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के बैनर तले आरटीओ कार्यालय में बैठक की गई। संघ के लखनऊ अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि हाल ही में पुलिस आरटीओ में दाखिल हुई और काउंटरों पर वीडियोग्राफी कर दबाव बनाया। पुलिस का यह रवैया कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है।
काम का बहिष्कार भी कर सकते हैं कर्मचारी
कर्मचारियों का कहना है कि परिसर में महिला कर्मचारी भी काम करती हैं। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय परिसर में बनी पुलिस चौकी पर तैनात इंचार्ज द्वारा कार्यालय में दखल देने और वीडियोग्राफी करने से नाराजगी है। कर्मचारी ठोस कार्रवाई नहीं होने पर काम का बहिष्कार भी कर सकते हैं। वहीं, संघ के लखनऊ अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के साथ में मामले को लेकर बैठक हुई है। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर ने मामले का संज्ञान नहीं होने की बात कही। साथ ही भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा नहीं होने का आश्वासन एआरटीओ से दिया है।