Varanasi News Rs 26.61 lakh cheated by posing as airport officer, FIR | एयरपोर्ट अधिकारी बन ठगे 26.61 लाख, FIR: जमीन का कराया 17 लाख में बैनामा, एयरपोर्ट पार्किंग के लिए 9 लाख – Varanasi News

वाराणसी के शिवपुर थाने में भोजूबीर में किराए पर रहने वाले आर्मी रिटायर्ड चन्दन कुमार सिंह से शातिर ठगों ने 26 लाख की ठगी कर ली। ठग अंकित कुमार सिंह और उसके साथियों ने जमीन बैनामा और एयरपोर्ट पर पार्किंग टेंडर दिलवाने का झांसा दिया था। आरोप के अनुसार
.
अंकित ने खुद को बताया था एयरपोर्ट अधिकारी पुलिस को दी गई तहरीर में चंदन कुमार सिंह ने बताया- 2023 में मै सेना से रिटायर हुआ तो मैंने बिजनेस की सोची। इसी दौरान मेरी मुलाकात शकुंतलम अपार्टमेंट में रहने वाले अंकित कुमार सिंह से हुई। उसने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट पर पोस्टेड बताया। अंकित ने जमीन और एयरपोर्ट पार्किंग के टेंडर के लिए बारी-बारी से कुल 26 लाख 61 हजार रुपए बजरिए चेक लिए।
फर्जी बैनामा और फर्जी वर्क ऑर्डर दिया चंदन ने बताया- अंकित के कहने पर मै लगातार उसे पैसे देता रहा क्योंकि मुझे एयरपोर्ट पर टेंडर की खुशी थी। कुछ दिन बाद उन्होंने मुझे एक वर्क ऑर्डर दिया। जिसे लेकर मै एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां ऐसे किसी वर्क ऑर्डर के पास होने से मना कर दिया गया। इस पर जब जांच कराया तो वह वर्क ऑर्डर फर्जी निकला। इसपर मै उस गांव पहुंचा जहां जमीन का 17 लाख में बैनामा किया गया था तो पता चला की इस आराजी नंबर का कोई खेत ही नहीं है।
पैसे मांगे वापिस तो दे रहा धमकी चंदन ने बताया- इसपर मैंने अंकित को फोन की या तो उसने कहा पैसे वापस दे दूंगा और उसने हमें 10 लाख और 6 लाख का चेक दिया। इसके अलावा कई यूपीआई ट्रांजेक्शन से 85 हजार रुपए वापस किए। लेकिन दोनों चेक बैंक में बाउंस हो गए। इसपर फोन किया तो अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।
शातिर ठग है अंकित, एक मामले में सीबीआई कर रही जांच इस संबंध में शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह ने बताया- चंदन कुमार सिंह की तहरीर पर बीएनएस की धारा 419, 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि उपरोक्त अभियुक्त अंकित कुमार के ऊपर भेलूपुर थाने में भी धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा दर्ज है। जिसमें से एक में सीबीआई जांच कर रही है। फिलहाल जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।