Employment fair in Lucknow tomorrow | लखनऊ में रोजगार मेला कल: क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय परिसर में जुटेंगे युवा, मदद के लिए वेबसाइट व टोल फ्री नम्बर जारी – Lucknow News

रोजगार मेले का प्रतीकात्मक फोटो।
लखनऊ के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत के तहत जेसी बोस मार्ग स्थित कार्यालय परिसर में मेले की तैयारियां चल रहीं हैं। विभाग की ओर से पंजीयन के लिए वेबसाइट लिंक व पूछताछ
.
लखनऊ के क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले की शुरुआत होगी। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।मेले में भाग लेने के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। प्रतिभागी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं अपनी सीवी व शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ सीधे मेले में शामिल हो सकते है। अगर किसी को पंजीकरण में दिक्कत आती है, तो वे टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं।