Narayanpur Bazar railway station will be closed till November 15 | नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन 15 नवंबर तक बंद: तीसरी लाइन के लिए होगा काम, यात्रियों को जीवनाथपुर स्टेशन से करना होगा आवागमन – Mirzapur News

मिर्जापुर के उत्तर मध्य रेलवे मार्ग पर स्थित जिले के अंतिम रेलवे स्टेशन नारायणपुर बाजार में ट्रेनों का स्टापेज 15 नवम्बर तक के लिए रोक दिया गया है। इस दौरान यात्री नारायण पुर बाजार स्टेशन के बजाय जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन से आवागमन कर सकेंगे। दोनों रेलव
.
नारायणपुर बाजार-जीवनाथपुर खण्ड पर तीसरी लाइन का कार्य होने के कारण रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि कान्त त्रिपाठी ने दी है।
इन ट्रेनों का ठहराव निरस्त
उन्होंने बताया कि इस दौरान गाड़ी संख्या 03334, सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू; गाडी संख्या 04194, सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू; गाडी संख्या 13346, सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का नारायणपुर बाज़ार स्टेशन पर ठहराव 15 नवंबर 2024 तक के लिए निरस्त कर दिया गया है ।
इन गाड़ियों का ठहराव जीवनाथपुर स्टेशन पर होगा। जिन यात्रियों को नारायणपुर बाजार स्टेशन पर उतरना हो वह जीवनाथपुर स्टेशन पर उतरकर नारायणपुर बाजार स्टेशन पहुंच सकते हैं।