Encounter with cow smuggler in Mathura | मथुरा में गौ तस्कर से मुठभेड़: इनामी तस्कर हुआ घायल,अस्पताल में कराया भर्ती – Mathura News

मुठभेड़ के बाद मौजूद पुलिस और एसओजी टीम
मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में पुलिस और SOG टीम की गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गई। चरण पहाड़ी के पास हुई मुठभेड़ में शातिर इनामी गौ तस्कर दोनों पैर में गोली लग जाने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए ज
.
चरण पहाड़ी के पास हुई मुठभेड़
बुधवार की देर रात बरसाना का चरण पहाड़ी इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। बरसाना के नंदगांव के पास चरण पहाड़ी के समीप पुलिस की 25 हजार रुपए के इनामी फरार चल रहे गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गई। थाना बरसाना पुलिस और SOG टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया।
SOG टीम और बरसाना पुलिस के साथ गौ तस्कर की मुठभेड़ हुई थी
मुखबिर ने दी सूचना
बरसाना पुलिस पिछले काफी समय से 25 हजार रुपए के इनामी गौ तस्कर उमर पुत्र इमामुद्दीन निवासी नूंह मेवात हरियाणा की तलाश कर रही थी। बुधवार की देर रात SOG टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उमर नंदगांव के पास चरण पहाड़ी के नजदीक मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां उमर ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी।

उमर ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी
उमर के दोनों पैर में लगी गोली
उमर द्वारा की गई फायरिंग में बरसाना थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल बाल बाल बच गए। जिसके बाद जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में उमर के दोनों पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उमर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मुठभेड़ में उमर के दोनों पैर में गोली लग गई
गायों की अवैध तस्करी में शामिल था उमर
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ उमर अंतरराज्यीय गौ तस्कर है। उमर अपने साथियों के साथ अलग अलग जगह से गाय चोरी करता और उन्हें अवैध रूप से तस्करी कर नूंह मेवात ले जाता। उमर की मथुरा पुलिस को काफी समय से तलाश थी। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। मुठभेड़ में घायल हुए उमर के पास से चोरी की बाइक,तमंचा और कारतूस बरामद किया।

मुठभेड़ में घायल उमर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हुए पुलिस कर्मी