उत्तर प्रदेश

Officers of Northeast Railway brainstorm on investigation | पूवोत्तर रेलवे के अफसरों का जांच को लेकर मंथन: उच्च अधिकारियों ने हर कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की, बेहतर समन्वय के लिए भी चला मंथन – Bareilly News

सेमिनार में मौजूर रेलवे की डीआरएम रेखा यादव व अन्य अधिकारी।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर कार्मिक विभाग के तत्वावधान में अधिकारी क्लब, इज्जतनगर में सतर्कता जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव भी मौजूद रहीं। गोरखपुर मुख्यालय से आये सतर्कता विभाग के उप मुख्य सतर्कता अधिका

.

जांच चरणवार तरह से की जाए

डॉ. अजय सुआल ने नियुक्ति प्राधिकारी अनुशासनात्मक प्राधिकारी ने रेल सेवक को निलंबन के तहत रखने के नियम, किसी जांच का संचालन करने के लिए क्रमबद्ध़ चरणों का पालन, किसी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कब शुरु किया जाए, दंड से असंतुष्ट कर्मचारी कितने दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं इस बारे में जानकारी दी।

सेमिनार में मौजूद अधिकारी।

अपील की सीमा कई कारकों पर निर्भर करती है। 45 दिनों के अंदर अपील की जा सकती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सवालों का जबाब देते हुए कर्मचारियों की बात भी सुनी। उप मुख्य सतर्कता अधिकारी लेखा जेए. वैन्ड्रीन ने मुख्य रुप से चार केसों का जिक्र करते हुए बताया कि आज कल फर्जी प्रमाण पत्रों का चलन बहुत ज्यादा हो गया है।

ऐसे मामलों में क्या सतर्कता बरती जानी चाहिए। मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने सेमिनार के दौरान अपने अनुभवों के आधार पर रेल अनुशासन एवं अपील नियम के तहत कार्रवाई करते हुए बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ यूएस नाग, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, संदीप सिंह व राजेंद्र सिंह भी माैजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button