Congress District President sat on dharna with the family for justice | न्याय के लिए परिवार के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस-जिलाध्यक्ष: प्रशासन पर हटाने का आरोप, बोले-सत्ता का दबाव, भू-माफियाओं को प्रशासन का सपोर्ट – Sambhal News

शुक्रवार को संभाल एसडीएम कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा अपने परिवार के साथ न्याय की दिलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय में वाद होते हुए भी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चल
.
पूरा मामला सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित गांव मौहम्मदपुर टांडा का है। गाटा संख्या 311 में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा के साथ गांव निवासी देशराज सिंह पुत्र बहोरन सिंह सहखातेदार है, आपसी बंटवारे के बिना सड़क की आराजी पर निर्माण कार्य कर रहा है। मना करने पर झगड़ा करता है। धरना देने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।
एसडीम विनय कुमार मिश्रा एवं सीओ अनुज चौधरी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष को समझने का प्रयास किया और न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर सत्ता का दबाव और उन्हें धरना-प्रदर्शन से हटाने का गंभीर आरोप लगाया है।
विजय शर्मा ने बताया कि हमारी संभल चंदौसी मार्ग पर एक जमीन है। जिसमें कुछ दिनों से अवैध निर्माण चल रहा है। हम एसडीएम के पास आए, तो उन्होंने कहा कि आप डीएम से मिलें। डीएम के यहां पहुंचे, तो वो अनुपस्थित थे। डिप्टी कलेक्टर ने एसडीएम को आदेश दिए। लेकिन वहां मौके पर न तो एसडीएम पहुंचे न कोई कर्मचारी पहुंचा। 9 तारीख को डीएम ने नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। लेकिन कोई भी नियमानुसार कार्रवाई नहीं हुई।
वाद दायर होने के बाबजूद भी न तो उनका कोई काम रोका गया। लगातार काम चल रहा है। इस पूरे मामले में हम कल कमिश्नर साहब से मिले। वहां से एसडीएम के पास भी सूचना आई। एसडीएम डीएम के दबाव में कोई भी काम करने को तैयार नहीं है। पूरी तरह से भाजपा और सत्ता का दबाव है। संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम संभल जिले में किया जा रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भू-माफियाओं को डीएम का पूरा समर्थन है। इसी वजह से वो आगे बढ़कर कार्रवाई कर रहे हैं। इनका ही पुलिस है इनका ही प्रशासन है। इन्ही की दबंगई है। इन्ही के भू-माफिया हैं। सब कुछ इन्ही का है। हम लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं। ताकि हम संविधान को बचा सकें। क्योंकि हम संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं।
ये भी पढ़ें…
UP सरकार ने अखिलेश को जेपी सेंटर जाने से रोका: सपा प्रमुख ने घर में लगी लोकनायक की मूर्ति पर माला चढ़ाई, कहा- नीतीश NDA से समर्थन वापस लें

UP सरकार ने शुक्रवार को अखिलेश यादव को जेपी कन्वेशन सेंटर जाने से रोका तो सपा प्रमुख ने घर में लगी लोकनायक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माला चढ़ा दी। अखिलेश यादव ने कहा था कि वे जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेशन सेंटर (JPNIC) में माल्यार्पण करेंगे।
अखिलेश को रोकने के पीछे UP सरकार का तर्क था- बारिश के चलते JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, इसलिए माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है। सरकार ने शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग की, तार बिछाए और फोर्स तैनात कर दी। JPNIC के बाहर भी टीन की दीवार खड़ी कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर…