उत्तर प्रदेश

The victim reached to complain to the DM | डीएम से शिकायत करने पहुंचा पीड़ित: प्रधान, सचिव और लेखपाल पर लगाया 30 हजार लेकर पट्टा करने का आरोप, कार्रवाई करने की मांग – Mainpuri News

मैनपुरी के किशनी विकासखंड क्षेत्र गांव का निवासी अपने गांव के प्रधान और ग्राम पंचायत में सचिन की शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने अपने ग्राम के प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

.

उसका आरोप है की सबसे पहले वह शिकायत करने एसडीएम किशनी के पास गया। जहां उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। उसको भगा दिया गया। इसके बाद वह परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय डीएम से शिकायत करने पहुंचा। फिलहाल जिलाधिकारी ने पीड़ित जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

डीएम को शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप

मामला किशनी विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुम्होंल से जुड़ा हुआ है। जहां का निवासी इंद्रपाल सिंह अपने साथ गांव के चार-पांच लोगों को लेकर अपने गांव के प्रधान सचिव और लेखपाल की शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए भूमि प्रबंधन अध्यक्ष प्रधान, सचिव, लेखपाल ने आज तक ग्राम पंचायत में कोई खुली मीटिंग का आयोजन नहीं किया। ग्राम पंचायत के सदस्यों को भी मीटिंग के बारे में कोई जानकारी है। उसको पता चला कि गांव में फर्जी प्रस्ताव और सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कराकर गांव में नियम खिलाफ पट्टा देने की कार्रवाई शुरू की गई है।

ग्राम प्रधान और सचिव, लेखपाल मिलकर कर रहे पट्टा

इसके बाद वह शिकायत करने पहुंचा पीड़ित ने बताया कि उसका गांव में 40 से 50 वर्ष पूर्व पुराना मकान बना हुआ है। जिस पर उसका कब्जा है। मकान के पास खाली जगह पड़ी थी। जिस पर हमारा कब्जा है। जहां पर हमारे मकान बने हुए थे। कुछ जगह खाली पड़ी हुई है। उस पर ग्राम प्रधान और सचिव लेखपाल मिलकर पट्टा कर रहे हैं। उसके पास ही लगभग 200 साल पुराना श्मशान घाट है। उसका भी पट्टा कर रहे हैं।

एसडीएम ने नहीं सुनी शिकायत

जिसकी शिकायत करने किशनी एसडीएम के पास गया, तो उसकी शिकायत नहीं सुनी।उसका प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया। उल्टे वहां से उसे भगा दिया गया। प्रधान और लेखपाल 30000 हजार रुपए बिस्वा के हिसाब से पट्टा कर रहे हैं। ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार हो रहा है। हम लोग गरीब आदमी हैं। रुपए देने के लिए है नहीं। जिसके बाद में परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने आया है। जिलाधिकारी ने उसकी जांच कराकर कार्रवाई का शासन दिया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button