Akhilesh Yadav’s post on Dalit youth’s suicide | दलित युवक के सुसाइड पर अखिलेश यादव का पोस्ट: बोले- भाजपा सरकार के समय में प्रभुत्ववादी सोच को बढ़ावा दिया जा रहा – Kasganj News

कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र के सलेमपुर बीबी गांव में सोमवार को एक 50 वर्षीय दलित व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति की पिटाई पुलिस कर्मियों ने की थी। जिससे दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया। इस
.
मृतक व्यक्ति का नाम रमेश था। उनकी पत्नी राम रती ने बताया कि रमेश गांव में रामलीला देखने गए थे। वहां वे कुर्सी पर बैठ गए, जो रामलीला कमेटी के लोगों को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद, कमेटी के लोगों ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से रमेश की पिटाई करवाई।
इस घटना से आहत होकर रमेश ने आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर दैनिक भास्कर में छपी। जिस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ध्यान दिया। उन्होंने इस मामले में सरकार और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़िए अखिलेश यादव का पोस्ट-
“उप्र के कासगंज में एक दलित को रामलीला देखते समय, मंच के करीब कुर्सी पर बैठने पर पुलिस द्वारा अपमानित व पीटे जाने के बाद उस दलित की आत्महत्या का समाचार बेहद दुखद और सामाजिक रूप से चिंताजनक है।
आजादी का तथाकथित अमृतकाल मना रही भाजपा सरकार के समय में प्रभुत्ववादी सोच को जो बढ़ावा दिया जा रहा है, ये उसका ही परिणाम है कि PDA के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार करने का दुस्साहस किया जा रहा है।
PDA समाज का शारीरिक अपमान दरअसल PDA के लोगों को मानसिक रूप से कमजोर करने के एक बड़े मनोवैज्ञानिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ऐसी घटनाओं पर लीपापोती करना उप्र की भाजपा सरकार की आदत बन गयी है। घोर निंदनीय! इंसाफ हो!”