People got angry over Kishore’s religious comment | किशोर ने की धार्मिक टिप्पणी पर भड़के लोग: सर तन से जुदा के नारे लगाते हुए की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा – Bahraich News

बहराइच के नानपारा कस्बे में सोमवार शाम एक किशोर की ओर से की गई धार्मिक टिप्पणी के बाद मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
.
इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोग गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा के नारे लगाते हुए किशोर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालत बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतरे
नानपारा कस्बे में रहने वाले एक नाबालिग किशोर की दूसरे समुदाय के अन्य किशोर से सोशल मीडिया पर बात हो रही थी। इसी दौरान किशोर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसकी जानकारी होते ही देर शाम मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ में शामिल कुछ युवा गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा का नारा लगाते हुए नाबालिग की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा
हंगामे की सूचना पर नानपारा सीओ, नगर कोतवाल व एसडीएम के साथ स्थानीय जिम्मेदार लोगों को समझने पहुंचे। लेकिन लोग तत्काल किशोर की गिरफ्तारी की मांग कर नारेबाजी करने लगे हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
पुलिस अफवाह न फैलने की कर रही अपील
कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से साउंड सिस्टम से लोगों से अफवाह न फैलने की अपील करने के साथ माहौल बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।