उत्तर प्रदेश

181st free medical camp organized Lucknow Islamic Center | लखनऊ इस्लामिक सेंटर में लगा 181 वां मुफ्त मेडिकल कैम्प: मौलाना खालिद रशीद बोले सर्व धर्म के जरूरतमंदों की मदद करना सबकी जिम्मेदारी है – Lucknow News

लखनऊ में रविवार को ऐशबाग स्थित इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराई गई। कैंप मेदांता अस्पताल और किड हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें कई सीनियर

.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महीने ने कहा कि मानव सेवा करना सबसे बड़ा कार्य है । आज बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण अस्पतालों में काफी भीड़ होती है जिसके चलते बहुत सारे लोग समय से इलाज नहीं करवा पाते है। समाज के हर वर्ग को बेहतर इलाज मिलना चाहिए। भोजन, चिकित्सा और शिक्षा इस पर हर व्यक्ति का बराबर अधिकार है। इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैंप में सैंकड़ो की संख्या में लोगों का इलाज किया जाता है।

वर्ष 2000 से लगातार लग रहा है मेडिकल कैम्प

मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने बताया कि इस्लामिक सेन्टर में मुफ्त चिकित्सा कैम्प की शुरुआत मौलाना अबू तैय्यब मियाँ फरंगी महली ने किया था। साल 2000 से लगातार ये कैम्प जारी है। आज लगने वाला ये 181 वां कैम्प था । ये कैम्प हर महीने की पहली इतवार को लगता है। कैंप में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं। अधिकतर लोगों को कैम्प के बारे में संपूर्ण जानकारी है इसलिए वह अपने साथ अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भी लेकर आते हैं , सभी लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।

दवा और डाइट दोनों जरूरी है

डॉक्टर शारिक हबीब ने बताया कि ये उनके ये लिए सौभाग्य की बात है जरूरतमंदों का इलाज कर रहे है। कैम्प में आने वाले अधिकतर मरीज मौसम की बीमारी में ग्रसित पाए गए। कुछ मरीजों में इंफेक्शन की भी समस्या थी । कुछ बच्चों में हीमोग्लोबिन और विटामिन की कमी देखी गई है । सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए दवा और डाइट दोनों समय से लेना आवश्यक है। कैम्प में आने वालों को निःशुल्क चश्मे दिये गए हैं। ब्लड प्रेशर, शूगर, थाईराइड जैसी महत्वपूर्ण जांच की गई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button