उत्तर प्रदेश

In Kanpur, the owner of Abha Nursing Home grabbed a loan of Rs 1.5 crore in her name. In Kanpur, the vicious Rahul Katiyar who grabbed a loan of Rs 1.5 crore in the name of the owner of Abha Nursing Home arrested, raid conducted in search of Rahul’s partner Neta Tiwari and Rajat. | आभा नर्सिंगहोम की मालिकिन से 1.50 करोड़ की ठगी: शातिरों ने ठगी की रकम से हाईवे पर होटल, लग्जरी कार और जमीन खरीदी, फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी – Kanpur News

ठगी के मास्टर माइंड राहुल को पुलिस ने किया अरेस्ट।

कानपुर ग्वालटोली पुलिस ने आभा नर्सिंगहोम की मालिकिन डॉ. प्रतिभा आभा के नाम पर लोन कराकर 1.50 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर राहुल कटियार को अरेस्ट कर लिया है। जबकि उसकी पार्टनर नेहा तिवारी और एक अन्य व्यक्ति रजत सिंह फरार है। पुलिस नेहा और रजत की तलाश म

.

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि नेहा और राहुल पीड़ित परिवार का शेयर और म्युचुवल फंड में निवेश का काम देखते थे। भरोसे में लेने के बाद पूरी ठगी को अंजाम दिया। शातिरों ने ठगी की रकम से लग्जरी कार, हाईवे पर ढाबा और जमीन खरीदी है। पुलिस की जांच में तीनों का कच्चा चिट्‌ठा सामने आ गया।

डेढ़ करोड़ का लोन कराकर हड़पा, किश्त बाउंस होने पर पता चला

कैलिफोर्निया निवासी डॉ. आभा ने ग्वालटोली थाने में 1.50 करोड़ की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक ग्वालटोली निवासी 92 वर्षीय बड़ी बहन प्रतिभा आभा नर्सिंग होम का संचालन करती हैं। चार साल से अल्जाइमर से पीड़ित होने के चलते पावर ऑफ अटॉर्नी आभा के नाम पर कर दी थी। नेहा तिवारी और राहुल कटियार दोनों शेयर और म्युचुवल फंड में निवेश देखते थे। इसी के चलते भरोसे का फायदा उठाया।

ठगी करने वाली फरार नेता तिवारी।

इसके बाद दोनों शातिरों ने कर्मचारियों की मदद से प्रतिभा के नाम पर किदवईनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में फर्जी दस्तावेजों से खाता खुलवाया। इसमें बैंक कर्मी रजत सिंह ने साथ दिया। फिर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित शाखा में ऑनलाइन खाता खुलवाया गया। वहां की शाखा से डेढ़ करोड़ का लोन ले लिया जिसे किदवईनगर के खाते में ट्रांसफर कराकर पूरी रकम कैश करा लिया। किस्ते नहीं भरी गईं तो बैंक से नोटिस आने पर पता चला। पुलिस ने तीन पर केस दर्ज कर नौबस्ता निवासी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि राहुल कटियार और नेहा तिवारी पार्टनरशिप में फोर साइट इनवेस्टमेंट नाम से फर्म चलाते हैं। प्रतिभा रोहतगी का पोर्ट फोलियो ये दोनों ही हैंडल करते थे। मोटी रकम और उनके विदेश में होने का फायदा उठाकर शातिरों ने पूरी ठगी को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस की जांच में दोनों का कच्चा चिट्‌ठा सामने आ गया।

कैलिफोर्निया से मेल पर शिकायत के बाद आरोपी अरेस्ट

आभा नर्सिंग होम की मालकिन 92 साल की डॉ. प्रतिभा रोहतगी के साथ हुई ठगी का जब उनकी 70 वर्षीय बहन डॉ. आभा को पता चला तो उन्होंने कैलिफोर्निया अमेरिका से कानपुर के पुलिस कमिश्नर को शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी कर्नलगंज से गोपनीय जांच कराई। पूरे खेल का खुलासा हो गया। सीपी के आदेश पर शनिवार को धोखाधड़ी समेत गंभीर धारओं में एफआईआर दर्ज की गई।

शातिराना अंदाज में की ठगी फिर भी पकड़े गए

दिल्ली में खुलवाया फर्जी अकाउंटडॉक्टर प्रतिभा रोहतगी के नाम से डेढ़ करोड़ रुपये का लोन लेने के बाद शातिरों ने रुपये निकालने के लिए भी बेहद चालाकी भरा रास्ता चुना। आरोपितों ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित ब्रांच में खाता खुलवाने के बाद रुपये किदवईनगर ब्रांच में खोले गए डॉक्टर प्रतिभा के फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर किए।

फिर आभा नर्सिंग होम के पास स्थित एक एटीएम से कई बार में पूरे रुपये निकाले ताकि भविष्य में यदि बात खुले तो कह सकें कि डॉक्टर प्रतिभा ने नजदीकी एटीएम से रुपये निकाले। डॉक्टर आभा ने बताया कि प्रतिभा ने वर्ष 2020 में ही पॉवर ऑफ एटॉर्नी उनके नाम की थी। किसी भी खाते से एक भी रुपये लेनदेन उनकी इजाजत के बगैर नहीं हो सकता था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button