Indigo server down in Lucknow | लखनऊ में इंडिगो का सर्वर डाउन: एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी, चेक-इन काउंटरों पर लगी लंबी लाइन; कई उड़ानें लेट – Lucknow News

इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर डाउन होने से देशभर के हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल है। लखनऊ एयरपोर्ट पर इसका सीधा असर देखा गया। जहां इंडिगो की कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से उड़ान भर सकीं। यात्रियों को चेक-इन के लिए लंबी-लंबी कतारों में
.
उड़ानें घंटों देरी से इंडिगो एयरलाइंस की अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 6E8279 अपने तय समय 13.25 बजे के बजाय 14.38 बजे उड़ान भर पाई। इसी तरह मुंबई जाने वाली उड़ान 6E5302 भी 13.30 बजे के बजाय 15.16 पर रवाना हो सकी। वहीं, दिल्ली और गोवा की उड़ानें भी घंटों देरी से रवाना हुईं।
चेक-इन काउंटरों पर लगी लंबी लाइन यात्रियों को आई परेशानी यात्रियों को न केवल फ्लाइट के विलंबित होने की समस्या झेलनी पड़ी, बल्कि इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने में भी खासी दिक्कतें आईं। एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटरों पर लगी लंबी लाइनों के कारण यात्रियों में हताशा देखी गई।
इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर डाउन होने से चेक-इन काउंटरों पर लगी लंबी लाइन।
यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी इंडिगो की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें तकनीकी समस्या के जल्द हल होने का आश्वासन दिया गया है।एयरलाइंस की आईटी टीम इस समस्या को ठीक करने में जुटी है। हालांकि, फिलहाल यात्रियों को और इंतजार करना पड़ सकता है। लखनऊ एयरपोर्ट के अलावा देशभर के कई हवाई अड्डों पर भी उड़ानों के विलंब की खबरें आ रही हैं, जिससे यात्रियों में असंतोष बढ़ रहा है।
इंडिगो ने बताया- सिस्टम स्लोडाउन के चलते परेशानी एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने बताया, ‘हमारी टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। जल्द ही स्थिति सामान्य कर ली जाएगी।’

3 महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर डाउन हुए थे 3 महीने पहले अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर ठप पड़ गए थे। इसके कारण दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं थी।
सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया था। दुनियाभर में 3% यानी करीब 4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। केवल अमेरिका में ही 1100 फ्लाइट रद्द और 1700 डिले हुई थीं। भारत में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत देश के बड़े एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई थी।

ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एक क्रिटिकल एरर स्क्रीन है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है।
इंडिगो की डोमेस्टिक मार्केट में 62% हिस्सेदारी डोमेस्टिक मार्केट में इंडिगो की 62% हिस्सेदारी है। वर्तमान में इंडिगो 30 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जिससे 805 इंटरनेशनल सिटीज को सर्विस मिलती है। 300 से ज्यादा विमानों की फ्लीट के साथ एयरलाइन रोजाना 2000 से ज्यादा उड़ानों के जरिए देश के 78 शहरों को जोड़ती है।
