उत्तर प्रदेश

Urban Development Minister’s meeting with Varanasi Municipal Corporation officials | वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों संग नगर विकास-मंत्री की मीटिंग: खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों पर जताई नाराजगी‌,शहर के स्वच्छता व्यवस्था को ठीक करने का दिया आदेश – Varanasi News

वाराणसी नगर निगम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी शामिल वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने वाराणसी नगर में ईईएसएल के खराब स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य सभी लाइटों को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने इस मामले में

.

शहर के स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक कराने का दिया आदेश।

काशी में 7100 लाइट है खराब

बनारस में कुल 62 हज़ार स्ट्रीट लाइट में से एक चौथाई 7100 लाइट खराब हैं। इसमें से ईएसएसईएल कम्पनी द्वारा लगाई गई 38,862 लाइटों में से 4400 लाइट खराब है। उन्होंने वार्डवार सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे कहीं पर भी अंधेरा न रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग या एजेंसी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई गई हो स्ट्रीट लाइट के रखरखाव की जिम्मेदारी अंततः नगर विकास विभाग की ही होती है, जो भी कंपनी या विभाग नगर विकास विभाग से अनुमति लिए बगैर निर्माण कार्य कराए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

त्योहारों की व्यवस्था पर हुई चर्चा

बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि आगामी दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीवाली पर्वो पर नगर की सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट की जाय तथा नियमित रूप से सभी स्थानों पर कूड़े का उठान किया जाय। नव विस्तारित क्षेत्रों में सड़क निर्माण की प्रगति के बारे जानकारी चाही गयी, जिस पर अशोक कुमार तिवारी ने सुझाव दिया कि सीवर एवं पेयजल लाईन के डालने के बाद सड़क बनायी जाय तो सड़कें काफी दिन तक खराब नही होगी।

नगर निगम के अधिकारियों संग नगर विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

नगर निगम के अधिकारियों संग नगर विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सफाई व्यवस्था पर खड़ा किया था सवाल

काशी के कूड़े की तस्वीर को साझा करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शहर के सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने अपने एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा “ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल, सड़क को कूड़ा-घर समझने की भूल न की जाए। ये है ‘स्वच्छ भारत’?

बनारस क्योटो तो बना नहीं, जो था वो भी रहा नहीं। आशा है इस पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद कल तक ये स्थान साफ़-सुथरा हो जाएगा। भाजपा सरकार तो काम करती नहीं है, विपक्ष ही उससे काम करवाता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता अपना काम करवाने के लिए विपक्ष के पास आ रही है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा किया गया था पोस्ट‌।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा किया गया था पोस्ट‌।

नगर निगम ने बताया था कूड़ा न उठने का कारण

हालांकि कि अखिलेश यादव के इस पोस्ट के तुरंत बाद नगर निगम द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए यह बताया गया कि सुबह सफाई प्रतिदिन कराया जाता हैं‌। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया डीजल की कुछ समस्या के चलते तीन जगहों पर कूड़ा न उठने की समस्या थी जिसका समाधान सुबह 8 बजे करा दिया गया था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button