Advocates went on strike in Lalitpur | ललितपुर में अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल: बार एसोशिएशन महामंत्री पर दर्ज हुए मामले को लेकर आक्रोश – Lalitpur News

ललितपुर में जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री पर दर्ज मुकदमे के विरोध में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हड़ताल पर रहे। जिसके चलते न्यायालय में आने वाले वादकारियों का परेशानियों का सामना करना पड़ा।
.
अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते अधिकतर वादकारियों की तारीखें बढ़ा दीं गयीं। वहीं अधिवक्ता मुख्य गेट पर हड़ताल पर बैठे रहे। शाम को क्षेत्राधिकारी सदर अधिवक्ताओं से बात करने के लिए पहुंचे। वहीं अधिवक्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर तत्काल एफआर लगाने की मांग की है।
बार एसोसिएशन के महामंत्री अधिवक्ता महेन्द्र कुमार जैन झब्बू पर एक महिला अधिवक्ता ने बीते दिनों मामला दर्ज कराया था। अधिवक्ता पर दर्ज हुए मामले को लेकर बार एसोसिएशन में आक्रोश है। अधिवक्ता गुरुवार को हड़ताल पर रहे।
मामला बार एसोसिएशन भवन से संबंधित
इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि महामंत्री पर दर्ज हुआ मामला बार एसोसिएशन भवन से संबंधित है। उनका कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। पूरा मामला गलत एवं झूठे तथ्यों पर आधारित है। इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी थी। फिर भी पुलिस द्वारा इस तरह की रिपोर्ट दर्ज करना जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं को अपमानित करना है। अधिवक्ताओं ने कहा कि महामंत्री पर दर्ज मामला समाप्त नहीं किया जाता है, तो वह हड़ताल पर रहेगें।
हड़ताल के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र यादव, एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष जीवनधर लाल जैन, सदस्य अशोक कुमार रिछारिया, प्रकाशचंद्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत कुशवाहा, नेमीचंद्र जैन, ओमप्रकाश घोष, गोविंद नारायण सक्सेना, केहर सिंह, श्रीप्रकाश चौबे, शंकरलाल कुशवाहा, इंद्रपाल यादव, राजेश देवलिया, बाबूराम अहिरवार, रमेश कुशवाहा सहित अनेक अधिवक्ता रहे।