The worship of Adishakti started with the installation of the urn | कलश स्थापना के साथ शुरू हुई आदिशक्ति की पूजा: बस्ती में सुबह से मंदिरों के बाहर दिखीं कतारें, फूलों से सजाए गए मंदिर – Basti News

बस्ती में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजन-अर्चन किया गया।
बस्ती जिले में नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही मां आदि शक्ति की पूजा शुरू हो गई। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखी गई, इसके साथ ही लोगों ने घरों में मंदिरों की साफ-सफाई कर पूजन अर्चन शुरू किया। ग्रामीण इलाकों में कई जगह देवी
.
देवी पंडाल और मंदिरों में बज रहे भक्ति गीत दूर से ही सुनाई दे रही थी। मंदिरों पर विभिन्न प्रकार से हुई फूलों की सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। भानपुर स्थित बैड़वा समय माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही, लोग अपनी आस्था के अनुसार मां के मंदिर में नारियल चुन्नी चढ़ा रहे थे।
वैदिक मंत्रोचार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था, मंदिर परिसर में ही मेला भी लगा हुआ था, जहां बच्चों ने खूब आनंद उठाया। वहीं शहर के दुर्गा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, मालवीय रोड स्थित मगला महाकाली मंदिर पर भी लोगों ने पूजन अर्चन कर देवी का आशीर्वाद लिया।
बस्ती में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजन-अर्चन किया गया।
मुरादें पूरी करने की है मान्यता शहर में पुरानी बस्ती स्थित मां काली का काफी प्राचीन मंदिर है, यहां मान्यता है कि जो भी अपनी मुरादें लेकर जाता है, मां उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती हैं। इसी आस्था के साथ यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, यहां चुन्नी चढ़ाने की परंपरा काफी पुरानी है। यहां काफी संख्या में मां को लोग चुन्नी भेंट करते दिखे। वहीं, शहर के अन्य मंदिरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में नवरात्रि के पहले दिन लोगों ने देवी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

बस्ती में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजन-अर्चन किया गया।