Sharadiya Navratri begins in Sambhal | संभल में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ: सिद्धपीठ चामुंडा देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लोगों ने की पूजा-अर्चना – Sambhal News

आज से शारदीय नवरात्र का प्रारंभ हो गया है, और श्रद्धालु माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे हैं। जनपद संभल के मौहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर में आज गुरुवार से शारदीय नवरात्र का मेला शुरू हुआ। श्रद्धालुओ
.
महिला श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा को श्रृंगार का सामान चढ़ाया और प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही, श्रद्धालुओं ने माँ ज्वाला देवी की ज्योत के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही, और सभी ने भक्तिभाव से माँ दुर्गा का आह्वान किया।
शहर बसने के समय से है सिद्धपीठ चामुंडा मंदिर: महंत
सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर के महंत मुरली सिंह ने बताया कि जब से संभल शहर बसा है, तभी से यह सिद्धपीठ मंदिर यहाँ स्थित है। आज नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने माँ शैलपुत्री की पूजा की और माँ ज्वाला देवी की ज्योत के दर्शन किए। हर नवरात्र में यहाँ माँ ज्वाला देवी की ज्योत आती है, जिसे श्रद्धालु विशेष रूप से देखने आते हैं।
फूलों के बंगले से सजा माता का भवन
मंदिर परिसर को खास तौर पर सजाया गया है। मंदिर कमेटी ने माँ के भवन को फूलों के बंगले से सजाया, जिससे पूरा मंदिर परिसर रोशनी और सजावट से जगमगा उठा। इस भव्य सजावट ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।

श्रद्धालु बोले: माँ ज्वाला देवी ज्योत के किए दर्शन
श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुमित कुमार, जो माँ दुर्गा की पूजा के लिए आए थे, ने कहा, “मंदिर में सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं, और यहाँ का माहौल बेहद शांतिपूर्ण है।” महिला श्रद्धालु ज्ञानेंद्र शुक्ला ने कहा, “नवरात्र के पहले दिन हम माँ ज्वाला देवी की ज्योत के दर्शन करने आए हैं। कल बैंड-बाजों के साथ ज्योत आई थी, जिसकी स्थापना के बाद आज यहाँ विशेष पूजा की गई।”


सिद्धपीठ श्री चामुंडा देवी मंदिर में हर साल नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, और इस बार भी भक्तजन पूरे श्रद्धा के साथ माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए उत्साहित हैं।
