उत्तर प्रदेश

Jan Adhikar Party took out a candle march in Basti | बस्ती में जन अधिकार पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च: मंडल प्रभारी बोले- फतेहपुर की छात्रा को इंसाफ मिले, छेड़खानी से आहत होकर किया था सुसाइड – Basti News

बस्ती में फतेहपुर की 12वीं की छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने शुक्रवार देर शाम मंडल प्रभारी सुनील मौर्य के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। शास्त्री चौक से शुरू हुए इस मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जो “फतेहपुर छात्

.

छात्रा की आत्महत्या से आक्रोश

मंडल प्रभारी सुनील मौर्य ने बताया कि फतेहपुर की रहने वाली 12वीं की एक छात्रा से बस का ड्राइवर अश्लील हरकतें कर रहा था। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर, प्रिंसिपल का भांजा था। इसलिए प्रिंसिपल ने छात्रा की बात सुनने के बजाय उसे ही डांट-फटकार लगा दी। इस अपमान से आहत होकर छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

सुनील मौर्य का सरकार पर हमला

सुनील मौर्य ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, यह सरकार सबको न्याय दिलाने का दावा करती है, लेकिन फतेहपुर मामले में अब तक आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। आखिर सरकार चुप क्यों है? अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ देगी।

पार्टी के नेताओं की मांग कैंडल मार्च में शामिल जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर छात्रा के परिवार को न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। फतेहपुर की बेटी के साथ जो हुआ, वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम इसे प्रदेशव्यापी आंदोलन में बदल देंगे।

इस कैंडल मार्च में सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मौर्य उर्फ मखाया, मीडिया प्रभारी अभिषेक मौर्य, जिला प्रभारी पवन मौर्य, चंद्रशेखर जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश प्रजापति (युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष), लवकुश मौर्य, गिरजेश मौर्य, संदीप मौर्य कोंटी, चंद्रगुप्त मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, रंजीत मौर्य, अजय मौर्य, विकास कुमार गौतम और आदित्य कुमार गौतम सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button