Sai devotees held a meeting in Varanasi on the statue dispute | वाराणसी में साईं भक्तों ने मूर्ति विवाद पर की बैठक: माहौल खराब करने की जताई आशंका, बैठक कर लिया निर्णय पुलिस से करेंगे शिकायत – Varanasi News

वाराणसी के मंदिरों से सनातन रक्षक दल द्वारा साई बाबा की मूर्तियों को हटाया जा रहा है। लेकिन अब मूर्तियों के हटाए जाने से साई भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। काशी के 72 मंदिरों के प्रबंधक एवं साई भक्तों ने एक कमेटी गठित बैठक की जिसमें उन्होंने साई मंदिर
.
मन्दिर के सुरक्षा के लिए कमेटी का किया गठन
श्री साई मंदिर के अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि साई भक्तों और मंदिर से जुड़े लोगो ने बैठक कर निर्णय लिया है, कि काशी के मंदिरों से साई बाबा की प्रतिमा ना हटाया जाए इसके लिए पुलिस कमिश्नर से मूर्ति हटाने वालो की शिकायत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक काशी में हम सभी की जानकारी में सोशल मीडिया से एक मंदिर से मूर्ति हटाए जाने की बात सामने आई है, लेकिन अब आगे ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस कमिश्नर से मिलकर साई मंदिरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र देंगे।
मंदिर से हटाए गये मूर्ति को मांगा
काशी में मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति हटाए जाने से साई भक्तों को आहत बताया और कहा कि मंदिरों से मूर्ति हटाए जाने की खबरों साई भक्त काफी दुःखी है। यदि मूर्तियों को मंदिर में लगाने से आपत्ति है, तो उन मूर्तियों को साई मंदिर को सौप दिया जाए, लेकिन मूर्तियों को लेकर उसका अनादर न किया जाए।