उत्तर प्रदेश
A woman consumed poison in Etah and died | एटा में महिला ने खाया जहर, मौत: हायर सेंटर आगरा में चल रहा था इलाज, जांच में जुटी पुलिस – Etah News

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में सुषमा नामक महिला ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर आगरा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
.
घटना की सूचना मिलने पर जलेसर थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी दोहरे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
थाना प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हालांकि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। महिला की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।