उत्तर प्रदेश

Excise department raid in Lucknow Excise department raid in Lucknow Operation conducted on Lucknow-Kanpur road, raw liquor also recovered from the banks of Talaq. | लखनऊ में आबकारी विभाग का छापा: लखनऊ-कानुपर रोड पर चला अभियान, तालाब के किनारे से कच्ची शराब भी हुई बरामद – Lucknow News

लखनऊ में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है।

आबकारी विभाग ने अवैध रूप से लखनऊ में शराब की तस्करी रोकने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया है। इस दौरान लखनऊ-कानपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबों पर अवैध शराब और बिक्री र

.

लखनऊ स्थित बार में की गई चेकिंग।

माल थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

आबकारी विभाग की तरफ से माल थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। रामनगर और वीरपुर में संदिग्ध घर, खेत, बगीचा, तालाबों के किनारे दबिश दी गई। इस दौरान दबिश मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और 150 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही।

कच्ची शराब बनाने वाले सामान को नष्ट करती आबकारी विभाग की टीम।

कच्ची शराब बनाने वाले सामान को नष्ट करती आबकारी विभाग की टीम।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button