Gorakhpur will host the national rowing competition | नेशनल रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गोरखपुर: 22-26 अक्टूबर तक होगी सब जूनियर चैंपियनशिप, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद – Gorakhpur News

गोरखपुर में एक बार फिर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता होने रही है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार भी गोरखपुर को मिली है। यह चैंपिनशिप इसी महीने 22 से 26 अक्टूबर के बीच सब जूनियर राष्ट्रीय रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश
.
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने आयोजकों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रतियोगिता स्थल पर सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की छह सेफ्टी बोट्स तैनात की जाएंगी, जबकि नगर निगम से सफाई, अस्थायी शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल सपोर्ट और एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी।
खेलो इंडिया गेम्स में रामगढ़ताल की सफलता रामगढ़ताल में मई 2023 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था, जिसमें भी करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता के बाद रामगढ़ताल नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए एक महत्वपूर्ण वेन्यू के रूप में उभर कर सामने आया। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यहां नेशनल कैम्प और ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है, जो इस क्षेत्र को और अधिक ऊंचाई तक ले जा सकती है।
जर्मनी से नई रोइंग बोट्स के साथ प्रशिक्षण की शुरुआत जर्मनी से 20 नई रोइंग बोट्स मंगवाकर यहां स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है, जिससे यह क्षेत्र वॉटर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में और मजबूती से उभरेगा। देशभर के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों और कोचों ने यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की है, जो भविष्य में गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए तैयार है।