There is a possibility of light rain in Bareilly even today | बरेली में आज भी हल्की बारिश की संभावना: पिछले 4 दिन से हर रोज बारिश से सुहाना हुआ मौसम, सितंबर माह में 184 MM बारिश – Bareilly News

रविवार सुबह बारिश हुई। शाम को सुभाषनगर रोड पर धूप खिली रही।
बरेली में आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार की अपेक्षा आज तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी है। हालांकि अधिकतम तापमान कम रहने के चलते उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद है। इससे पहले रविवार तड़के से रुक- रुककर हल्की बारिश हुई। आज स
.
रविवार को बदायूं रोड फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर मौसम।
आज 4 मिमी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बरेली और आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे के लिए 4 MM बारिश की संभावना जताई है। आज हवा की गति सामान्य से 2 गुना तेज 10 किमी प्रति घंटा से है। बरेली में पिछले 4 दिन से उमस भरी गर्मी से राहत है। जहां तापमान चार डिग्री नीचे आ चुका है। आज सोमवार को भी बारिश का अनुमान है। आज से दो दिन हर रोज हल्की बारिश की संभावना है।
सितंबर माह में 184 मिमी बारिश
सितंबर माह में पिछले तीन साल की तुलना में औसत बारिश रही है। इस माह अगस्त से बारिश कम रही है। पूरे मामले में 184 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इनमें सितंबर के पहले सप्ताह और 17 सितंबर को अधिक बारिश हुई। पिछले 12 दिनों में पांचवी बार बारिश हुई है। अक्टूबर महीने में पहले हफ्ते से तापमान में कमी आनी शुरू हो जाती है। जहां रात का पारा अगले सप्ताह के बाद गिरने लगेगा।