ASP Ballia did a foot march with the police force | एएसपी बलिया ने पुलिस बल के साथ किया फुट मार्च: संदिग्धों की चेकिंग किया,लोगों को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त – Ballia News

बलिया एएसपी ने पुलिस बल के साथ नगर में किया फुट मार्च।
बलिया में आगामी त्यौहारों व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर द्वारा कोतवाली पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल ने दुर्गापूजा,दशहरा व भरत मिलाप आदि को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने तथा कानून व्यवस्था के प
.
इसके साथ ही आगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के तहत महत्वपूर्ण स्थलों,रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से वार्ता किया गया। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ कर उनकी तलाशी लिया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी आक्डेनगंज,सतनीसराय, चन्द्रशेखर नगर व मंडी आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इसी क्रम में उपजिलाधिकारी रसड़ा व क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहारों दुर्गापूजा, दशहरा व भरत मिलाप आदि को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना रसड़ा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सीओ रसड़ा द्वारा उभांव पुलिस बल के साथ बेल्थरा रोड स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघनता के साथ चेकिंग करते हुए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु पैदल गश्त कर निगरानी की गयी।